कटनीमध्य प्रदेश

संत शिरोमणि विद्यासागर जी महाराज के दीक्षा दिवस पर महामस्तकाभिषेक

मंदिरों में किया गया खीर का वितरण

कटनी। परम पूज्य आचार्य श्री 108 संत शिरोमणी आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के 57 वें दीक्षा दिवस के उपलक्ष्य में आर्यिका मॉ 108 105 भावनामती माता जी एवं आर्यिका संघ के परम सानिध्य में श्री 1008 पार्श्वरनाथ दिग.जैन पंचायती बड़े मंदिर जी में आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज का 57 वें दीक्षा दिवस के अवसर पर श्रीजी का महामस्तकाभिषेक करने का सौभाग्य विनय जैन, निवृर्तमान एस.डी.एम.,वीनित जैन, आनंद जैन, मनोज जैन, संदीप रांधेलिया, सुरेन्द्र कुमार राकेश कुमार मोदी, प्रवीण जैन,को प्राप्त हुआ तथा धर्म के माता-पिता बनने का सौभाग्य मनोज कुमार-शक्कर, प्रीति जैन, सतीश मोदी, सरिता मोदी बने प्रथम आहार देने का सौभाग्य-मनीष कुमार बड्डे रागिनी जैन को प्राप्त हुआ इस अवसर पर नगर के सभी जैन मंदिरों के श्रावक श्राविकाओं द्वारा द्रव्य सजाकर लाई गई सभी ने संगीतमय वातावरण में आचार्य श्री जी का पूजन किया कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी विजय कुमार विश्व एवं प्रमोद कुमार कक्का द्वारा किया गया।
मंगलाचरण -मंजू दीदी, शिबी दीदी द्वारा पढ़ा गया। इस अवसर पर आर्यिका श्री चर्चा करते हुये कहा कि आचार्य श्रीजी का दीक्षा दिवस मनाना तभी सार्थक होगा जब आप उनके रचित ग्रंथों का पठन-पाठन कर अपनी आत्मा विशुद्ध बढ़ाकर अपना जीवन संस्कारित करेगें।

खीर वितरण
इस अवसर पर जैन मिलन कटनी एवं महिला जैन मिलन कटनी द्वारा मेन रोड़ स्थित श्री 1008 पार्श्वनाथ दिग.जैन पंचायती मंदिर के पास खीर वितरण किया गया कार्यक्रम में अंकुर जैन अध्यक्ष, मंत्री संचित जैन, कोषाध्यक्ष मनीष जैन, उपाध्यक्ष-राहुल जैन, मीडिया प्रभारी राजेश जैन-रानू, संजीव जैन, अभिषेक जैन, राशुल जैन, प्रमोद जैन, वैभव जैन, महिला अध्यक्ष स्वाती जैन, मंत्री रंजना जैन, कोषाध्यक्ष निशा जैन, प्रिया जैन के साथ अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।

Screenshot 20240711 170036 WhatsApp Screenshot 20240711 170028 WhatsApp

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button