संत रविदास जी ने सामाजिक समानता और शिक्षा पर जोर देते हुए समानता, भाईचारे और सामाजिक न्याय का संदेश दिया : जीतू पटवारी
संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 648 वीं जयंती समारोह में शामिल हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष

सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ संत शिरोमणि सद्गुरु महाराज रविदास जी की 648 वीं जयंती के शुभ अवसर पर निकटवर्ती ग्राम कर्रापुर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी भी मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होने कर्रापुर पहुंचे जहां उन्होंने संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन किया और संत रविदास जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प व्यक्त किया। इस अवसर पर उन्होंने मंच पर विराजमान साधु संतों पर पुष्प वर्षा कर उनके प्रति भी अपना आदर और सम्मान व्यक्त किया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि संत रविदास जी ने हमें समानता, भाईचारे और सामाजिक न्याय का संदेश दिया। आज के दौर में उनकी शिक्षाएँ पहले से भी अधिक प्रासंगिक हैं। जब तक समाज में राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक समानता स्थापित नहीं होगी, तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।
*संत रविदास जी के विचारों को आत्मसात करने का आह्वान
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने संबोधन में कहा कि हमें संत रविदास जी के बताए मार्ग पर चलकर समाज में भेदभाव, अन्याय और असमानता को खत्म करने के लिए एकजुट होकर कार्य करना होगा। उन्होंने विशेष रूप से शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि जब तक हर व्यक्ति को समान और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिलेगी, तब तक सामाजिक बदलाव संभव नहीं होगा।
उन्होंने कहा, “संत रविदास जी ने अपने समय में जो सामाजिक सुधार किए, वे आज भी हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उनके विचारों को केवल एक समुदाय तक सीमित नहीं रखना चाहिए, बल्कि पूरे समाज को इससे सीख लेकर आगे बढ़ना चाहिए।
*शिक्षा, समरसता और आर्थिक सशक्तिकरण पर जोर :*
समारोह के दौरान जीतू पटवारी ने कहा कि आर्थिक असमानता को खत्म किए बिना सामाजिक समानता संभव नहीं है। उन्होंने सरकार से मांग की कि शिक्षा और रोजगार के अवसरों में समानता लाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
उन्होंने विशेष रूप से युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का युवा ही देश का भविष्य है, और उसे संत रविदास जी के विचारों से प्रेरणा लेकर एक न्यायसंगत और समान समाज की दिशा में काम करना चाहिए।
*समारोह में भारी जनसमूह की उपस्थिति:*
इस भव्य आयोजन में जिला कांग्रेस शहर एवं ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष द्वय राजकुमार पचौरी व डॉ आनंद अहिरवार, प्रदेश कांग्रेस महासचिव रेखा चौधरी, पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक तरवर सिंह लोधी, लोकसभा प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला, अमित राम जी दुबे, डॉ संदीप सबलोक, पार्षद ताहिर खान, नीरज शर्मा, चमन अंसारी, सिंटू कटारे, अभिषेक गौर, महेश जाटव, आदिल राईन, जितेंद्र जैन क्रांतिकारी टीकमगढ़, कमलेश साहू, समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु, समाजसेवी, बुद्धिजीवी, और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। सभी ने मिलकर संत शिरोमणि गुरु रविदास जी को नमन किया और उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन लीलाधर अहिरवार ने किया।
समारोह के अंत में संत रविदास जी की शिक्षाओं पर चर्चा हुई और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने उनके संदेशों को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।
जीतू पटवारी ने अपनी जूठी थाली स्वयं ही धोकर रखी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कर्रापुर में संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की जयंती कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान यहां आयोजित लंगर में भोजन प्रसादी ग्रहण की। इस दौरान उन्होंने अपनी जूठी थाली को स्वयं ही धोकर वहां रखते हुए स्वावलंबन का संदेश उपस्थित समुदाय को दिया।