संजीवनी नगर में लाइव वीडियो बनाकर युवक ने की आत्महत्या : पुलिस ने जिला उमरिया से सहायक प्राध्यापक को किया गिरफ्तार
सरकारी नौकरी लगाने का लालच देकर हड़प लिए थे 5 लाख रुपये, पड़ताल जारी

जबलपुर, यशभारत। संजीवनी नगर थाना अंतर्गत वीडियो बनाकर आत्महत्या करने वाले युवक के प्रकरण में पुलिस ने जिला उमरिया से सहायक प्राध्यापक को गिर$फ्तार किया है। युवक ने पिछले दिनों वीडियो बनाया, जिसमें उसने आरोपी लगाया कि सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर आरोपियों ने उससे करीब पांच लाख रुपये लिए और हड़प गए। मामले के अन्य आरोपी फरार है, जिनकी तलाश जारी है।
चौकी प्रभारी सतीश झारिया ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आयुष लखेरा 26 साल , संजीवनी नगर का निवासी था। जिसने पिछले दिनों वीडियो बनाया और फिर फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस के हाथ लगे वीडियों की पड़ताल के दौरान पता चला कि आयुष की सरकारी नौकरी लगाने का आश्वासन देकर आरोपियों ने उससे करीब पांच लाख रुपये की रकम हड़प ली थी।
तनाव में दे दी थी जान
महिनों बीतने के बाद जब आयुष की नौकरी नहीं लगी तो अंतत: उससे मौत का रास्ता चुना और लाइव वीडियो बनाकर फांसी पर लटक गया। जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी पुष्पराज मरावी सहायक प्राध्यापक जिला उमरिया में है। जिसके बाद जिला उमरिया पहुंची जबलपुर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है। मामले में अन्य आरोपियों की धड़पकड़ तेज कर दी गई है।