जबलपुरमध्य प्रदेश
संजीवनी नगर में तीन बच्चों के पिता ने लगाई फांसी :तनाव में आकर उठाया आत्मघाती कदम

जबलपुर यश भारत | संजीव नगर थाने के अंधआ में दरमियानी रात तीन बच्चों के पिता ने पारिवारिक तनाव में आकर मौत को गले लगा लिया प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि मृतक तंगहाली से परेशान था जिसके कारण वह अपनी बीमारी का इलाज भी नहीं करा पा रहा था|
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सूरज बसोर 28 वर्ष पिता लक्ष्मण बसोर मजदूरी कर अपने परिवार का गुजर-बसर करता था युवक के 3 बच्चे भी हैं लेकिन पैर की बीमारी के चलते वह बेरोजगार हो गया और उसके पास इलाज कराने के भी पैसे नहीं रहे जिसके चलते युवक ने यह आत्मघाती कदम उठाया पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की बारीकी से जांच करने में जुटी है|