प्रवर्तन निदेशालय यानी ED से शिवसेना सांसद संजय राउत को वक्त मिल गया है। अब 1 जुलाई को पेशी होगी। उनके वकील ने मुंबई में ED ऑफिस जाकर मोहलत देने को कहा। ED ने समन भेजकर संजय राउत को पूछताछ के लिए बुलाया था। यह नोटिस पात्रा चॉल जमीन घोटाले के मामले में जारी किया गया।
संजय राउत के वकील विकास ने कहा कि ED का समन सोमवार को संजय राउत को आया था लेकिन बहुत लेट आया। ED ने कुछ डॉक्यूमेंट मांगे थे, लेकिन इतने कम समय मे डॉक्यूमेंट लाना मुश्किल है। हमें मोहलत मिल गई है।
इससे पहले, नोटिस मिलने के बाद ही संजय राउत ने अलीबाग में एक मीटिंग में शामिल होने का हवाला देते हुए किसी और दिन बुलाने के लिए कहा था।