श्री हित प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज को विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने श्रीमद् भागवत कथा की भेंट की निमंत्रण पत्रिका : सफल आयोजन के लिए सपत्नीक आशीर्वाद लिया

सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन व धर्म पत्नी श्रीमती अनुश्री जैन ने श्री धाम वृंदावन के संत परम पूज्य श्री हित प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज को 30 जनवरी से 5 फरवरी तक सागर के बालाजी मंदिर परिसर में आयोजित होने जा रही “श्रीमद् भागवत कथा” की निमंत्रण-पत्रिका भेंट कर पूज्य गुरुदेव का शुभ आशीष प्राप्त किया।

लोक कल्याण की प्रार्थना के साथ सागर के जन मानस की सुख शांति और समृद्धि के लिए विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन व श्रीमती अनुश्री जैन द्वारा श्री धाम वृंदावन के परम पूज्यनीय श्री इंद्रेश उपाध्याय जी महाराज के मुखारविंद से सागर के बालाजी मंदिर परिसर में 30 जनवरी से 5 फरवरी तक “श्रीमद् भागवत कथा” का भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसमें सागर की समस्त धर्म प्रेमी जनता की सहभागिता रहेगी। उक्त आयोजन के लिए विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने सपत्नीक श्रीधाम वृन्दावन पहुंचकर सागर की जनता की ओर से परम पूज्यनीय गुरुदेव को आयोजन के लिए निमंत्रण पत्र भेंट किया तथा आयोजन की सफलता के लिए पथ प्रदर्शन व शुभ आशीष प्राप्त किया।