श्री राम कॉलेज के छात्रो को मिला 6 लाख का पैकेज
जबलपुर, यशभारत। श्री राम इंजीनियरिंग कॉलेज में गत दिवस आयोजित एनक्यूरो ग्लोबल के कैम्पस में बेचलर आफ इंजिनीयरिंग के इलेक्ट्रानिक्स , सीएस एवं आईटी विभाग के 6 छात्रों का चयन किया गया । जिसमें आईटी विभाग से 3 सीएस विभाग से 2 , इलेक्ट्रानिक्स विभाग से छात्र शामिल है। श्री राम इंजीनियरिंग कॉलेज के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी विवेक राजपूत , रिया नैयर ने बताया कि छात्रों को 6 लाख का सालाना पैकेज पर लिया गया है साथ ही गत सप्ताह एएसपी आईल मीडिया में 23 छात्रो का चयन 3.2 लाख के पैकेज , गीतांजली होमस्टेट में 2 छात्रों का चयन 5 लाख , डिलाएट में छात्रों का चयन 6 लाख के पैकेज , एरिक्सन में 25 छात्रों का चयन 4 लाख के पैकेज पर किया गया है । इसके साथ ही इस सप्ताह में निम्न लिखित अन्य मल्टी नेशनल कम्पनियों द्वारा भी कालेज के छात्रों की चयन प्रक्रिया जारी है। जिसमें बालमार्ट पैकेज 35 लाख , फ रेक्टेल एनालिटिक्स पैकेज 31 लाख , शमिष्टी इंफ ोटेक पैकेज 3 लाख बिल्टलकोन पैकेज 4.2 लाख , मेस्टेक पैकेज 5 लाख ई क्लीनीकल पैकेज 3 लाख , इपीटसपैकेज 6 लाख एवं पिरामिड आईटी कस्लटिंग पैकेज 4.67 लाख के सालाना पैकेज की कम्पनिया एंव टेक महिन्द्रा शामिल है, जो आने वाले सप्ताह में अपनी चयन प्रक्रिया पूर्ण कर चयनित छात्रों को उपरोक्त पैकेज के आफ र लेटर प्रदान करेगी। कैम्पस में सफल छात्रों को कॉलेज के प्रबंधन ने बधाई दी है।
जेईई क्रेश कोर्स का शुभारम्भ
प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री राम कालेज जबलपुर में शहर के होनहार छात्रों के लिये जेईई क्रेश कोर्स का शुभारम्भ 12मार्च 22 को किया गया। यह केश कोर्स 23 मार्च 22 से 8 अप्रेल 22 तक चलेगा। जिसमे फि जिक्स , कैमेस्ट्री एंव मैथ्स विषय के सिलेबस को जबलपुर शहर के प्रख्यात विषय विशेषज्ञों द्वारा पढ़ाया जायेगा। यह केश कोर्स पुरी तरह से छात्रों के लिये निशुल्क रहेगा जिससे शहर और आस पास के वो छात्र जो निर्धनता के चलते महंगी कोचिंग की फ ीस अदा नहीं कर सकते उन छात्रों के लिये अत्यंत लाभकारी होगा।