मध्य प्रदेश

शोभायात्रा के साथ युवक युवति परिचय सम्मेलन: जीवनसाथी की तलाश हुई पूरी

करीब 16 हजार लोगों ने लिया भाग

IMG 20240110 WA0034

नरसिंहपुरl    साहू समाज का 16वां राष्ट्रीय युवक युवति परिचय सम्मेलन 7जनवरी को डीएम पैलेस करेली में सम्पन्न हुआ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामण्डलेष्वर स्वामी अखिलेष्वरानंद गिरि महाराज अध्यक्ष गौ संबर्धन बोर्ड, विषिष्ट अतिथि रविकरन साहू अध्यक्ष तेलघानी बोर्ड राज्यसभा सांसद कैलाष सोनी भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष अभिलाष मिश्रा, तेंदूखेडा विधायक विष्वनाथ पटैल मुलाम भैया,गोटेगॉव विधायक महेन्द्र नागेष, मणिनागेन्द्र सिंह फाउण्डेषन सचिव सरदार सिंह पटैल, पूर्व राज्य मंत्री जालमसिंह पटैल, नगरपालिका अध्यक्ष करेली संदीप ममार संस्थापक एवं पूर्व प्रदेष अध्यक्ष भगवान दास साहू महासचिव डॉ. के. पी. साहू,वरिष्ठ सलाहकार रविषंकर कार्यक्रम अध्यक्ष द्वारका प्रसाद साहू प्रदेष अध्यक्ष,अति विषिष्ठ पूर्व महासचिव डॉ. टी आर साहू सागर, प्रदेष उपाध्यक्ष चौ. राजेष साहू , चौ अषोक साहू, कोषाअध्यक्ष प्रवेष साहू इंदौर,कार्यक्रम संयोजक एड. हरिओम साहू ,सहसंयोजक मोहनलाल साहू करेली, जिला अध्यक्ष एम एल साहू, महिला जिला अध्यक्ष दुर्गेष नंदिनी साहू, किषोर साहू उज्जैन, एड. रमेष के साहू इटारसी, डॉ. यूएन साहू रायपुर, एड. भावना साहू इंदौर, गुलाब गोल्हानी लखनादौन, श्री मति मीना गोल्हानी लखनादौन, डॉ. के के साहू, एड. के के साहू, सुभाष साहू तुला दाल मिल, राजेन्द्र साहू गाडरवारा, अनिल साहू गाडरवारा, कमलेष साहू गढाकोटा, रवि पेठिया, सुदर्षन पेठिया, दीपचंद नायक सडूमर, ष्षोभायात्रा संयोजक रिंकू पेठिया, विजय नायक, चौ. चंद्रषेखर साहू, चौ.दीपक साह,ू चौ. डॉ महेष साहू, चंद्रमोहन साहू बरमान, चतुर्भुज साहू करेली, राजेष साहू करेली,महेष साहू करेली, श्री सुमन नरेन्द्र साहू के आतिथ्य में परिचय सम्मेलन सम्पन्न हुआ। इस सम्मेलन में पूरे देष से लगभग 10 से 15 हजार साहू समाज के लोगों ने भाग लिया इस सम्मेलन को लेकर साहू समाज के सामाजिक बंधुओं में बेहद उत्साह एवं उमंग देखी गयी। कार्यक्रम की ष्षुरुआत सुबह धूमधाम से संगीमय ष्षोभायात्रा एवं मात्रषक्ति ने पीली साडी पहनकर कलष यात्रा निकाली।षोभायात्रा संपन्न होने के पष्चात मंचाषीन अतिथियों द्वारा उडान पत्रिका का विमोचन किया गया।तत्पष्चात उपस्थित युवक युवतियों ने अपना परिचय देते हुये स्वयं सहित परिवार की जानकारी दी। प्रदेष से पधारे विभिन्न पदाधिकारियों ने अपना उदबोदन दियाजिसनेपूर्व प्रदेष अध्यक्ष भगवान दास साहू, महामण्डलेष्वर स्वामी अखिलेष्वरानंदगिरि अध्यक्ष गौ संबर्धन बोर्ड म.प्र. ष्षासन, रविकरन जी साहू अध्यक्ष तेलघानी बोर्ड म.प्र.ष्षासन, कार्यक्रम अध्यक्ष पेठिया द्वारका प्रसाद संगठन महासचिव डॉ केपी साहू सहित अनेक सामाजिक वक्ताओं ने समाज की प्रगती उन्नति और कुरुतियों के लिए एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम के दौरानराजनैतिक हस्तियां एव्ंा सामाजिक हस्तियां कार्यक्रम में मौजूद रहीं। कार्यक्रम में दूर दूर से साहू समाज के लोग एकत्रित हुये जिसमें जनसैलाव देखा गया।

सम्मेलन को सफल बनाने मे मोहनलाल़़, राजेष साहू करेली, श्री एम एल साहू, सुभाष साहू तुला दाल मिल, एड. के के साहू, एड. हरिओम साहू, श्रीमति सुमननरेन्द्र साहू, राम जानकी मंदिर ट्रस्ट खुलरी,राजेष/नवनीत साहू नरसिंहपुर, मोहन ट्रेडसर््ा नरसिंहपुर, नयाखेडा परिवार, चौधरी परिवार, कठौतिया साहू समाज,संतोष साहू, नवीन रोडवेज, षरद साहू, वैध राज साहू, ष्चौ. ष्षंकरलाल साहू पिपरिया, डॉ. सुरेष साहू करेली, विजय साहू,सुभाष साहू पूर्व पार्षद,आषीष साहू,विनोद साहू,सरिता साहू जबलपुर, संतोष गोल्हानी घंसौर, सहित स्वाजातिय बंधुओं ने इसमें विषेष योगदान दिया।कार्यक्रम के लिए आर्थिक सहयोग सहित निमंत्रण पत्र वितरण कराने में गोबिंद साहू, संतोष साहू, पत्रकार मनीष बंटी साहू, आनंद साहू, कमलेष साहू, जितेन्द्र साहू, राजकुमार ओमप्रकाष, रामाधार, रमेष, पुरुषोत्तम साहू पार्षद, गुुडडा साहू, ष्षुभम साहू ,पन्नालाल साहू, सहित अन्य स्वाजातीय बंधुओ की विषेष भूमिका रही। परिचय सम्मेलन में व्यापक तैयारियों के साथ जिला व प्रदेष के पदाधिकारियों के साथ साथ सदस्यों ने मेहनत की जिसका परिणाम सफलता पूर्वक निर्विवाद पूर्ण सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में विषिष्ट जनों सहित कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया।

इस परिचय सम्मेलन के कार्यक्रम को भव्य बनाने में सामाजिक बंधुओं ने अपनी सहभागिता निभाते हुये भोजन एवं अनेक व्यंजनों सहित चाय कॉफी केषर दूध अनेकों स्टॉल लगायी गई। इस अवसर पर सभी लोगों की सहभागिता रही। कार्यक्रम के अंत में जिला अध्यक्ष मोहनलाल साहू द्वारा सभी का आभार प्रदर्षन किया।

Related Articles

Back to top button