जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल लगातार आतंकियों का सफाया करने में जुटे हुए हैं। शनिवार सुबह सुरक्षाबलों को शोपियां जिले में कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। इस पर सुरक्षाबलों ने ड्रोन कैमरे की मदद से आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान आतंकियों ने टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में टीम ने एक आतंकी को मार गिराया। वहीं इस मुठभेड़ में दो जवान भी शहीद हो गए। दोनों जवान राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात थे, जिनके नाम संतोष यादव और रोमित चव्हाण हैं।
यूपी और महाराष्ट्र के रहने वाले हैं शहीद
राष्ट्रीय रायफल्स के शहीद जवान संतोष यादव उत्तर प्रदेश के देवरिया के रहने वाले हैं। वहीं सिपाही रोमित थांजी चव्हाण महाराष्ट्र के थाने जिले क रहने वाले हैं। भारतीय सेना के पीआरओ ने बताया है कि दोनों जवानों की मौत गोली लगने की वजह से हुई है।