शॉर्ट सर्किट से हजारों की फसल जलकर खाक : क्षेत्र में है दूसरी बड़ी घटना… किसानों में आक्रोश

सतना lसतना के रामपुर बघेलान क्षेत्र के कुरमिहा गांव में बिजली की तार आपस में टकराने से निकली चिंगारी से गेहूं की फसल जल गई। इससे ग्रामीणों में रोष है। उन्होंने विद्युत कंपनी की लापरवाही के कारण हादसा होने की बात कही है। क्षेत्र में पिछले 24 घंटों में यह दूसरी घटना है। जब ऐसी वजह से किसान के खेत में आग लगी। इससे पहले असरार क्षेत्र में भी इसी तरह की घटना हुई थी। वहां लगभग 10 एकड़ खेत में लगी फसल जलकर नष्ट हो गई। राजस्व विभाग की टीम दोनों घटनाओं की जांच कर रही है।
दो एकड़ से भी ज्यादा फसल खराब
गुरुवार को विष्णु पटेल के खेत में आग लग गई। तेज हवा के कारण बिजली की तारें आपस में टकराईं। इससे निकली चिंगारी से ढाई एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन फसल को नहीं बचा पाए। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही पूरी फसल जलकर खाक हो चुकी थी