शॉट सर्किट से पीएनबी में भड़की आग 2 कम्प्यूटर, 3 एसी जलकर खाक

जबलपुर,यशभारत। बड़ा फुहारा चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक में शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे शॉट-सर्किट की वजह से आग भड़क उठी जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। धुंआ उठते ही आसपास के लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड के अमले को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल कर्मचारी समय पर पहुंच गए और बैंक अंदर भड़की आग पर काबू पा लिया। पंजाब नेशनल बैंक फुहारा शाखा के प्रबंधक अनुराग अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे उनके पास कोतवाली टीआई का फोन आया था कि उनके बैंक में आग लग गई है। जिसके बाद वे बैंक के पास पहुंचे। शाखा प्रबंधक के अनुसार बैंक के अंदर रखे दो कम्प्यूटर और 3 एसी जलकर खाक हो गए है। स्थानीय लोगों का कहना था वे सुबह टहल रहे थे कि तभी उन्होंने देखा कि फुहारा चौक स्थित पीएनबी शाखा से धुआं उठ रहा है। फायर ब्रिगेड के अमले की त्वरित मौके पर पहुंचने से बैंक में एसी, कम्प्यूटर के अलावा अन्य कोई भी नुकसान नहीं हुआ है। बैंक मैनेजर ने नगदी के संबंध में बताया कि बैंक में रखी नगदी बिल्कुल सेफ है।