जबलपुरमध्य प्रदेश
शिवनगर के अशोका हॉल में करीब आधे घंटे बाधित रहा मतदान ,मशीन की गड़बड़ी आई सामने
जबलपुर यश भारत। लोक सभा निर्वाचन 2024 के चलते जबलपुर के शिवनगर अशोका हॉल में मतदान करने हेतु करीब 6:45 बजे से लोग लाइन लगाकर मतदान केंद्र में खड़े थे लेकिन करीब आधे घंटे मशीन की गड़बड़ी होने के कारण मतदान बाधित रहा इस दौरान बताया जाता है कि अनेक लोग मतदान केंद्र छोड़कर जा चुके थे।