जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
शिक्षकों की ट्रांसफर ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी आदेश जारी होना शुरू हो गए: लोक शिक्षण संचालनालय ने जिला शिक्षा अधिकारियों पहुंचाए आदेश

जबलपुर यश भारत। स्कूल शिक्षा विभाग की तबादला प्रक्रिया पूरी हो चुकी है जिन शिक्षकों ने ऑनलाइन ट्रांसफर किया था उनके नामों को लॉक कर दिया गया है और इसके आदेश भी जारी होना शुरू हो गए हैं। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय आयुक्त अभय वर्मा ने प्रदेश के समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर जानकारी दी है। लोक शिक्षण आयुक्त ने अपने पत्र में जिला शिक्षा अधिकारियों से दो टूक कहा है कि शिक्षकों की ऑनलाइन तबादला प्रक्रिया में अगर सीएम राइज मॉडल स्कूल और उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षकों ने आवेदन किया था और उनका तबादला स्वीकार कर लिया गया है लेकिन ऐसे शिक्षकों को कार्यमुक्त नहीं करना है क्योंकि इन स्कूलों में अध्यापन कराने वाले शिक्षक तबादला प्रक्रिया में नहीं आते हैं।