जबलपुरमध्य प्रदेश
शाहपुर नगर परिषद के तत्कालीन अध्यक्ष,सीएमओ और बाबू के खिलाफ FIR.,.. पढ़े पूरा मामला
सागर यश भारत l सागर की शाहपुर नगर परिषद के तत्कालीन अध्यक्ष, सीएमओ और बाबू के खिलाफ सानौधा थाना पुलिस ने धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद शाहपुर फरियादी धनंजय गुमास्ता के शिकायती आवेदन पर कार्रवाई की है।
शिकायत में बताया गया कि नगर परिषद शाहपुर में वित्तीय वर्ष 2018-19 में तत्कालीन नगर पालिका परिषद अध्यक्ष तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद शाहपुर और लेखापाल ने नगर परिषद शाहपुर में पेयजल स्त्रोतों का नियमानुसार अधिग्रहण नहीं करते हुए कुआं व बोर को किराए पर लेकर अनियमित रूप से भुगतान किया जाना पाया गया। जिससे नगर परिषद शाहपुर को करीब 4.91 लाख रुपए की आर्थिक क्षति हुई है।