शासन के वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने निगमायुक्त संदीप जी.आर. की पहल निगमायुक्त द्वारा सभी 16 संभागीय अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों के वार्डो में लिस्ट के अनुसार वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने दिये निर्देश
आम नागरिकों से भी निगमायुक्त श्री संदीप जी.आर. ने वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने की अपील
जबलपुर। भारत सरकार एवं राज्य शासन के द्वारा आम नागरिकों को कोरोना संक्रमण से बचाने के उद्देश्य से लगातार महावैक्सीनेशन अभियान राष्ट्रीय स्तरीय, राज्य स्तरीय, एवं जिला स्तरीय चलाये जा रहे हैं। सरकार की मंशा के अनुरूप सभी को वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगवाया जाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा गया है। शासन के उक्त निर्देशों के तहत् आज निगमायुक्त श्री संदीप जी.आर. ने अपनी ओर से पहल करते हुए नगर निगम के सभी 16 संभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने क्षेत्र के उन लोगों की लिस्ट प्राप्त करें जिनको वैक्सीन की दूसरी डोज लगना है। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि लिस्ट प्राप्त करने के उपरांत सभी संभागीय अधिकारी 100 प्रतिशत वैक्सीन लगवाकर क्राइसेस मेनेजमेंट ग्रुप को रिपोर्ट शेयर करें।
निगमायुक्त ने सभी संभागीय अधिकारियों को अनिवार्य रूप से 100 प्रतिशत टीकाकरण कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने संबंधी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। इस कार्य को अनिवार्य रूप से करते हुए सभी संभागीय अधिकारियों से रिपोर्ट भी माॅंगी है।
उल्लेखनीय है, कि निगमायुक्त श्री संदीप जी.आर. के द्वारा कोरोना संक्रमण काल में शहर के नागरिको ंको संक्रमण से बचाने तथा उन्हें राहत प्रदान करने बड़े पैमाने पर निःशुल्क दवाईयों का वितरण हाईपोक्लोराइड का छिड़काव, मास्क वितरण, लोगों में जनजागरूकता लाने तथा अन्य सुविधाएॅं उपलब्ध कराने संबंधी कार्य किये गए, जिसके परिणाम स्वरूप लोगों को कोरोना संक्रमण से राहत मिली। उनके द्वारा लगातार वैक्सीनेशन कराने की अपील भी की जा रही है। निगमायुक्त श्री संदीप जी.आर. ने आज भी उन सभी लोगों से जिन्होंने अभी तक वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगवाई है उनसे आग्रह किया है कि अपने नजदीकी वैक्सीनेशन केन्द्रों पर जाकर दूसरी डोज अवश्य लगवाएॅं।