कटनीमध्य प्रदेश

शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के तौर पर चयनित

जिले को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में मिलेगी बड़ी सौगात

कटनी। शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय का चयन प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप में हुआ है। रविवार 14 जुलाई को दोपहर 2 बजे केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अटल बिहारी वाजपेई शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से कटनी सहित प्रदेश के 55 प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस महाविद्यालयों का वर्चुअल उन्नयन और उद्घाटन करेंगे।इस समारोह का सीधा प्रसारण दूरदर्शन, फेसबुक,लाईव, ट्वीटर, यू ट्यूब इत्यादि के माध्यम से किया जाएगा। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस के खरे ने शहर के गणमान्य नागरिकों, महाविद्यालय के पूर्व छात्रों, जिला के समस्त अधिकारियों तथा महाविद्यालय के अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों को कार्यक्रम में सहभागिता करने हेतु अनुरोध किया गया हैं।

यहां कटनी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री विष्णुदत्त शर्मा , सांसद खजुराहो और विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्री संजय सत्येन्द्र पाठक विधायक विजयराघवगढ़, श्री संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल विधायक मुड़वारा, श्री प्रणय पाण्डेय विधायक बहोरीबंद, श्री धीरेन्द्र बहादुर सिंह विधायक बड़वारा,श्रीमती प्रीति संजीव सूरी महापौर नगर पालिक निगम कटनी ,श्री दीपक टंडन सोनी, जिलाध्यक्ष भाजपा , श्री मनीष पाठक अध्यक्ष नगर पालिक निगम रहेंगे। जबकि कार्यक्रम अध्यक्ष श्री पीयूष अग्रवाल अध्यक्ष जनभागीदारी समिति, शास. तिलक. महावि. कटनी होंगे।

इस उद्घाटन कार्यक्रम में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में स्नातक, स्नातकोत्तर स्तर के पाठ्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों को *भारतीय ज्ञान परंपरा* से परिचित कराए जाने हेतु भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ एवं विद्यार्थी पुस्तक सहायता केंद्र, का शुभारंभ भी किया जाएगा।महाविद्यालय परिसर को हरा -भरा करने हेतु *विद्या वन* का उद्घाटन भी किया जाएगा।
प्रधानमंत्री कालेज ऑफ एक्सीलेंस महाविद्यालयों में छात्र छात्राओं हेतु *बस सुविधा* भी उपलब्ध कराई जानी है जिसका भी शुभारंभ किया जाएगा। एक्सीलेंस कॉलेजों में नई शिक्षा नीति के अनुरूप इनमें सभी कोर्स उपलब्ध होंगे तथा ये कॉलेज सभी संसाधनों से युक्त होंगे। युवा पीढ़ी को इन कॉलेजों का लाभ मिलेगा, एक्सीलेंस कॉलेज नई शिक्षा नीति का पालन करेंगे।
हिंदी ग्रंथ अकादमी प्रकोष्ठ विद्यार्थी पुस्तक सहायता केंद्र महाविद्यालय में अध्यनरत समस्त विद्यार्थियों हेतु उपलब्ध है जिसमें सभी विषयों की पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध है यहां से विद्यार्थी अपनी आवश्यकतानुसार पुस्तकें डिस्काउंट रेट पर खरीद सकते हैं।

गौरतलब है कि शासकीय तिलक महाविद्यालय कटनी का प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस के रूप में उन्नयन होने से महाविद्यालय में 34 शैक्षणिक पद एवं 05 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पद ,कुल 39 पद सृजित किए गए। महाविद्यालय में प्रवेशित छात्र-छात्राओं के अध्ययन के लिए 17 अध्यापन कक्ष, 10 नवीन उपकरणों से सुसज्जित प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय एवं ई- पुस्तकालय की सुविधा,खेलकूद में रुचि रखने के वाले छात्रों के लिए स्पोर्ट्स ग्राउंड, ग्रीन कैंपस, एवं ऑडिटोरियम इत्यादि की सुविधा उपलब्ध है।

महाविद्यालय में स्ववित्तीय योजना अंतर्गत *बैचलर आफ एजुकेशन(बी.एड.)* का दो वर्षीय पाठ्यक्रम जिसमें सीट की संख्या 50 निर्धारित की गई है एवं बीएससी एग्रीकल्चर का पाठ्यक्रम भी इसी सत्र से प्रारंभ होने जा रहा है। इसके अतिरिक्त स्ववित्तीय आधार पर क्रिस्प के अंतर्गत *बीकॉम इन* *रिटेल ऑपरेशन* का तीन वर्षीय पाठ्यक्रम एवं *बीएससी मार्केटिंग एंड सेल्स (फार्मा एंड मेडीटेक)* का तीन वर्षीय पाठ्यक्रम भी इसी सत्र से प्रारंभ होने जा रहा है ।

Screenshot 20240713 163222 WhatsApp

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button