शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में हुआ ई-ग्रंथालय सॉफ्टवेयर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ पं. दीनदयाल उपाध्याय शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, सागर (म.प्र.) में ई-ग्रंथालय सॉफ्टवेयर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में ई-ग्रंथालय सॉफ्टवेयर के महत्व, उपयोग, और पुस्तकालय प्रबंधन में इसके योगदान पर विस्तृत चर्चा की गई।
कार्यक्रम में बताया गया कि उच्च शिक्षा विभाग ने 280 ई-बुक्स का सब्सक्रिप्शन लिया है, जो छात्रों को कहीं से भी निशुल्क पढ़ने की सुविधा प्रदान करता है। यह पहल डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने और प्रदेश के विद्यार्थियों को नवीनतम तकनीकों से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
कार्यशाला में पुस्तकालय प्रबंधन की आधुनिक तकनीकों, डिजिटल पुस्तकालयों के उपयोग, और ई-संसाधनों की उपलब्धता पर प्रकाश डाला गया। प्रमुख वक्ताओं में डॉ. संजीव साराफ (उप पुस्तकालयाध्यक्ष, डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय), श्री मोहन लाल (सॉफ्टवेयर डेवलपर, एनआईसी भोपाल), श्री संतोष कुमार कोरी, और डॉ. संजय सिंह ठाकुर ने अपने अनुभव साझा किए और सॉफ्टवेयर के सभी मॉड्यूल्स पर तकनीकी जानकारी दी।
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों में आयोजित इस कार्यशाला में सागर जिले के सभी शासकीय महाविद्यालयों के पुस्तकालयाध्यक्षों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने सॉफ्टवेयर के विभिन्न मॉड्यूल्स का गहराई से अध्ययन किया और हैंड्स-ऑन प्रैक्टिस के माध्यम से इसे प्रभावी ढंग से उपयोग करने की प्रक्रिया को समझा।
कार्यक्रम के संयोजक संतोष कुमार सेन (पुस्तकालयाध्यक्ष) और मार्गदर्शक डॉ. सरोज गुप्ता (प्राचार्य) ने बताया कि यह सॉफ्टवेयर न केवल छात्रों और शोधकर्ताओं के लिए उपयोगी है, बल्कि पुस्तकालयों को डिजिटल युग के अनुरूप आधुनिक और सशक्त बनाएगा।