शारीरिक शोषण के बाद जबरन किया निकाह, चंद दिन बाद पति ने भेजा तलाक का नोटिस तो युवती ने खाया जहर

रामपुर जिले के अजीमनगर थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग में शारीरिक शोषण के आरोप में फंसे युवक ने मुकदमे से बचने के लिए जबरन निकाह के चंद दिन बाद ही युवती को तलाक का नोटिस भेज दिया। आरोप है कि पंचायत ने युवक को मुकदमे से बचाने के लिए जबरदस्ती निकाह कराया था।
इंसाफ के लिए युवती पुलिस के चक्कर लगाती रही, लेकिन कार्रवाई न होने से परेशान युवती ने बुधवार की देर रात कीटनाशक खा लिया। हालत नाजुक होने पर परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने पति समेत दो आरोपियों पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के दौकपुरी टांडा और खेड़ा टांडा गांव से जुड़ा हुआ है। गांव निवासी युवती ने कुछ दिन पहले गांव के युवक पर प्रेम प्रसंग में शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने में शिकायत की थी। आरोप है कि इस दौरान गांव के कुछ सम्मानित लोग युवती को बुलाकर गांव ले आए।
पंचों ने बहला-फुसलाकर आरोपी युवक के साथ युवती का निकाह करा दिया। निकाह के बाद युवती अपने परिजनों के साथ मायके में रहने लगी, लेकिन चंद दिन बाद युवती के पास तलाक का नोटिस आया तो उसके होश उड़ गए। इंसाफ के लिए युवती पहले महिला थाने पहुंची। महिला थाने के कई दिन चक्कर काटने के बाद भी पीड़िता को इंसाफ नहीं मिला।
पीड़िता बाद में अजीमनगर थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। आरोप है कि इंसाफ के लिए पीड़िता कई दिनों तक पुलिस के चक्कर काटती रही। पुलिस की लापरवाही से निराश युवती ने बुधवार की देर रात घर में रखे कीटनाशक को खा लिया। कुछ देर बाद युवती की हालत बिगड़ने पर परिजन आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले गए।
अस्पताल में भर्ती युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है। थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया पीड़िता के पति साउद और उसके भाई के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच में जो भी और आरोपी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।