जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
शारदा चौक के सूने घर में चोरी: 90 हजार के जेवरात पर हाथ साफ किया

जबलपुर, यशभारत। शारदा चौक पीली बिल्ंिडग सूने मकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए सोने-चांदी के जेवरातों पर हाथ साफ कर दिए। घटना के बाद परिवार अपने दूसरे घर में था। पुलिस ने शिकायत पर मामले को जांच में लेते हुए अज्ञात चोरों की तालाश शुरू कर दी है।
गढ़ा पुलिस के अनुसार रोहित बर्मन आंनदकुंज निवासी ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कि उसके पिता राकेश बर्मन शारदा चौक पीली बिल्डिंग के पास रहते हैं। पिता की तबीयत खराब होने पर एक सप्ताह से उसके साथ आनंदकुंज स्थित मकान में रह रहे हैं। शारदा चौक स्थित मकान करीब एक सप्ताह से बंद था। मंगलवार की शाम आसपास के लोगों ने सूचना दी कि पिता जी के घर में चोरी हो गई हैं। जाकर देखा गया तो गेट का ताला टूटा हुआ था,अलमारी में रखे कीमती 90 हजार के सोने-चांदी के जेवरात पार थे।