शादी समारोह से दुल्हन के 4 लाख के जेवर चोरी : विजय नगर के बाद भेड़ाघाट में शातिर चोर गिरोह ने बोला धाबा

जबलपुर, यशभारत। भेड़ाघाट थाना अंतर्गत तेवर स्थित एक होटल में चल रहे शादी समारोह के दौरान दुल्हन के जेवर चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। कुछ दिन पहले विजय नगर के अग्रसेन मंडपम से भी लाखों के जेवरात चोरी हो गए थे। पुलिस अब मिले फुटेज के आधार पर शातिर गैंग को तलाश करने में जुटी है।
सीएसपी प्रियंका शुक्ला ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि तेवर स्थित होटल में एक शादी समारोह चल रहा था। जिसमें धनश्याम अग्रवाल ने मामले की शिकायत करते हुए बताया है कि समारोह के दौरान दुल्हन के करीब चार लाख के जेवर चोरी हो गए। फुटेज में आरोपी कैद है, लिहाजा पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
शातिर गैंग का कारनामा
सीएसपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि जबलपुर में शातिर चोर गंैंग विवाह समारोहों को निशाना बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रही है। फुटेज मिल चुके है, आरोपी जल्द ही गिरफ्तार किए जाएंगे।