शादी निभाने चाहिए 50 हजार : मारपीट कर घर से धक्के मारकर निकाला, मामला दर्ज
जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल के फूटाताल में दहेज प्रताडऩा का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। नवविवाहिता पत्नी को पति ने 50 हजार रकम की डिमांड करते हुए पहले तो जमकर मारपीट की और फिर घर से धक्के मारकर बाहर निकाल दिया। रोते हुए थाने पहुंची पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार 27 वर्षीय महिला निवासी फूटाताल ने बताया किवह पचमढ़ी जिला होशंगाबाद की निवासी है । उसकी शादी 11 जून 2021 केा फ टाताल निवासी विवेक भौरेल से सामाजिक रीति रिवाज से हुयी थी , विवाह के समय उसके पिता ने नगद 50 हजार रूपये, सोने चांदी के जेवर उपहार में दिये थे जिससे उसके ससुराल पक्ष के लोग खुश नहीं थे, उसके पति विवेक भौरेल, ससुर, सास , देवर एक राय होकर मायके से 50 हजार रूपये नगद लाने की मांग कर रहे थे , उसने मना किया तो उसके साथ मारपीट कर प्रताडि़त करते थे, विगत दिन उसके पति विवेक ने उसे 50 हजार रूपये मायके से लाने की मांग करते हुये उसके साथ मारपीट की थी उसके मायके प़क्ष के लोगों ने उसके ससुराल वालों को समझाने का प्रयास किया लेकिन नहीं मान रहे हैं। पति, सास, ससुर, देवर की आये दिन की मारपीट एवं प्रताडऩा से तंग आ चुकी है।