शादी का सेहरा बंधने के पहले युवक ने खाया जहर : मौत
जबलपुर यश भारत |बरेला थाना अंतर्गत ग्राम हिनोतिया में शुक्रवार की दरमियानी रात एक युवक ने जहर खा लिया |परिजनों ने जब युवक के मुंह से झाग निकलते हुए देखा तो सन्न रह गए और तत्काल युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया |जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया| परिजनों ने बताया की युवक की कुछ दिन में ही शादी होने वाली थी| उसके पहले घर में पसरा मातम से परिजन गम में डूब गए|
परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि सौरभ पटेल उम्र 22 साल पिता स्वर्गीय कमलेश प्रसाद हिनोतिया थाना बरेला का निवासी था और टाइल्स मार्बल लगाने का काम करता था युवक ने दरमियानी रात किसी तनाव में आकर सेल्फास का सेवन कर लिया जिसकी इलाज के दौरान जबलपुर मेडिकल अस्पताल में मौत हो गई बरेला थाना प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि मामले की सूचना मेडिकल कॉलेज से प्राप्त हुई है मामले में मर्ग कायम कर जांच जारी है|