शादी का पवित्र बंधन किया कलंकित : दहेज में लाखों की डिमांड पूरी नहीं करने पर दुल्हन को धक्के मारकर घर से निकाला
जबलपुर, यशभारत। सात जन्मों का पवित्र बंधन दहेज की भेंट चढ़ता जा रहा है। जिसका एक सनसनीखेज मामला गढ़ा में उस वक्त सामने आया जब रोते हुए थाने पहुंची दुल्हन ने बताया कि शादी के बाद पति दहेज में लाखों की डिमांड कर रहा है और विरोध करने पर जमकर मारपीट कर, घर से धक्के मारकर बाहर का रास्ता दिखा दिया। इतना ही नहीं जब उसके परिजनों ने बात करना चाही तो उनसे भी जमकर गालीगलौच की। पुलिस ने दहेज प्रताडऩा का प्रकरण कायम कर, मामला जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 20 वर्षीय नवविवाहिता ने बताया कि उनकी शादी कुछ समय पूर्व गढ़ा निवासी अनिरुद्ध प्रजापति के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ हुई थी। शादी में हैसियत के हिसाब से दहेज भी दिया था। लेकिन शादी होने के बाद पति लाखों रुपये की मांग कर, उसे प्रताडि़त कर रहा है। इतना ही नहीं, उसे घर से धक्के मारकर बाहर निकाल दिया है। जिसके बाद वह अब मायके में ही रह रही है। पुलिस मामले की बारीकी से पड़ताल कर रही है।