शातिर महिलाएं जेवर देखने गईं और कर दिया सोने का हार पार
कटनी. कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हीरागंज में एक सराफा दुकान से कीमती हार चोरी होने का मामला सामने आया है। महिलाओं के एक गिरोह ने वारदात को अंजाम दिया है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। सराफा कारोबारी ने हार चोरी होने की शिकायत कोतवाली थाने में की है, लेकिन मामले को पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया है।
जानकारी के अनुसार सराफा कारोबारी हीरा सोनी की हीरागंज स्थित दुकान में बुधवार की दोपहर तीन महिलाएं जेवर खरीदने के लिए पहुंची। इस दौरान महिलाओं ने सराफा कारोबारी मुकेश से सोने व चांदी के जेवर दिखाने के लिए कहा। सराफा कारोबारी ने अधिकांश जेवर तिजोरी से निकाल कर महिलाओं के सामने काउंटर पर रख दिए, जिन्हें महिलाएं काफी देर तक देखती रही। इसके बाद चार हजार रुपए का सामान खरीदकर वहां से चली गईं। महिलाओं के जाने के बाद जब सराफा कारोबारी काउंटर में फैले जेवरों को तिजोरी में रख रहा था, तभी पता चला कि जेवरों में से 25 ग्राम वजनी सोने का हार गायब है। कारोबारी का आरोप है कि दुकान में आई महिलाओं ने ही हार चुराया है। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी।