शातिर चोर दे रहे पुलिस को चुनौती, सूचना तंत्र भी हुआ फेल : लगातार हो रही चोरियां….
मंडलाl जिले के निवास थाना अंतर्गत इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं बीते कुछ माह से लगातार हो रही चोरियों पर कोई पाबंदी नहीं जहां तक की पुलिस का चोरों के पास तक ना पहुंच पाना भी चोरों को खुली छूट सी मिल चुकी है। और इसी का फायदा उठा रहे शातिर चोर लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं चोरी की घटना और चोरों के पास तक पहुंच पाना भी पुलिस को मुश्किल हो रहा है।
जहां तक देखा जाए तो निवास में हुई तमाम चोरी की वारदातों के बाद से अब मंडला पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा ने भी इस पूरे मामले में निवास पुलिस टीम को काफी सूक्ष्मता से जांच कर हर हाल में चोरों को पकड़ने और चोरियों का खुलासा करने कहा है। देखा जा रहा है कि लगातार हो रही चोरी की घटनाओं में से कोई भी एक घटना ऐसी नहीं रही जिसे पुलिस सुलझा पाई हो इसके बाद से लगातार पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। अब तक लगभग 7 से 8 चोरी बीते माह से अभी तक हो चुकी है। सबसे बड़ी हैरान कर देने वाली बात यह है कि चोरों ने ना केवल रात के अधेंले में चोरी की घटना को अंजाम दिया बल्कि दिन दहाड़े घरों के ताले तोड़ घर में रखा माल ले फुर हो गए। पुलिस ने तो चोरी के बाद वह हर एक प्रयास किया जो उन्हें करने रहते है। डॉग स्कॉट टीम,के साथ मौके पर मिले फिंगर प्रिंट्स, एवं रोड किनारे स्थित दुकानों में लगे सी, सी टीवी कैमरे खंगाले लेकिन चोरों तक पहुंचने की हर एक कोशिश के आगे पुलिस को सिर्फ हाथ लगी तो न कामयाबी।
पुलिस का सूचना तंत्र चोरों के आगे फैल
जहां तक की पुलिस का सूचना तंत्र भी अब चोरों के आगे नतमस्तक नजर आ रहा है। नगर में तमाम चर्चाएं व्याप्त है। कि जिस तरह पुलिस को तमाम अवैध गतिविधियों की जानकारी अपने मुखबिरों से प्राप्त होती है। क्या इसी तरह चोरों की जानकारी प्राप्त नहीं हो पा रही,जिससे पुलिस सूचना तंत्र सहित सूचना संकलन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
निवास विधायक प्रतिनिधि इल्यास खान ने पुलिस पर सवाल खड़े किया है। उनका कहना है कि निवास नगर सहित ग्रामीण अंचलों में लंबे समय से चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। और सबसे बड़ी बात यह है कि निवास पुलिस के द्वारा अभी तक कोई भी एक चोरी नही पकड़ी गईं। गरीब तपके के लोग जो दिन भर काम कर पैसा जोड़ कर सोना चांदी के जेवर लेते या अपने घरों में ही पैसा बचा कर जोड़ते और कुछ पल मे चोर वह सब खत्म कर जाते है। निवास पुलिस को नगर में चल रहे सभी अवैध गतिविधियां, चाहें वो सट्टा ,गांजा , जुआं, शराब हो सभी की जानकारी अपने सूचना तंत्र, और सूचना संकलन से मिल रही पर यह सब यही तक सीमित है। पर चोरी की जानकारी जुटाने और चोरों को पकड़ने में पुलिस पूर्ण रुप से फैल है।