शांति समिति की बैठक : भाई चारे के साथ पर्व मनाने की अपील
सिवनी| जिले में आगामी त्योहारों को देखते हुए पुलिस सक्रीय नजर आ रही है। और गश्ती की जा रही है। साथ ही लोगो शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने की अपील भी की जा रही है। वहीं कुरई थाने में आगामी पर्व दुर्गा उत्सव, ज्वारा, दशहरा को शांति पूर्वक मनाये जाने के लिए ग्राम के नागरिको की शांति समिति की बैठक ली गई।
कुरई थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह झरिया ने रात्रि के समय जानकारी देते हुए बताया की। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को आगामी त्योहारो के मद्देनजर थाना में शाति समिति की बैठक आयोजित करने निर्देशित दिए हैं। जिसके चलते शाम के समय थाना परिसर कुरई में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया था।
जिसमें अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बरघात ललीत गठरे, तहसीलदार कुरई अंकुश मेश्राम, जनपद पंचायत कुरई अध्यक्ष लोचनलाल मर्सकोले, सहित अन्य लोग शामिल हुई । थाना प्रभारी कुरई निरीक्षक लक्ष्मण सिंह झारिया, थाना क्षेत्र के नवदुर्गा उत्सव समिति के सदस्य, वरिष्ठ नागरिक, जनप्रतिनिधि उपस्थित हुये। बैठक में आगामी त्योहार को शांति पूर्वक मनाने व शासन के दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया। और उपस्थित लोगो से सुझाव प्राप्त किये गये। साथ ही लोगो से अपील की है कि असामाजिक तत्वों की सूचना पुलिस को दें।