शहपुरा में पलटा लोडिंग ऑटो : टेंट कर्मी की दर्दनाक मौत, दूसरा घायल

जबलपुर, यशभारत। शहपुरा के छपरट में लोडिंग ऑटो पलट जाने से ऑटो में बैठे अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के दौरान अधेड़ ऑटो के नीचे बुरी तरह दब गया था। वहीं दूसरा कर्मी बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर, जांच में लिया है।
पुलिस को शिब्बू बसोर उम्र 30 वर्षं निवासी शहपुरा ने बताया कि जब वह अपने साथी नंदलाल बसोर के साथ शहपुरा से ग्राम छपरट टेण्ट का सामान लाने के लिये लोडिंग आटेा क्रमांक एमपी 20 एलबी 3517 में बैठकर शहपुरा से छपरट जा रहे थे। लोडिंग आटो का चालक तेज गति लापरवाही से चलाते हुये छपरट रोड पर मालबाबा मंदिर के पास रोड पर आटो पलटा दिया। जिससे वह एवं उसका साथी नंदलाल बसोर वहीं रोड पर गिर गये ।
बुरी तरह दब गया था नंदलाल
पीडि़त ने बताया कि नंदलाल आटो में दब गया था। जिससे नंदलाल बसोर 48 वर्ष की आटो के पलट जाने से एवं आटो के डाला में दबने से आई चोटों के कारण मृत्यु हो गयी। पुलिस ने मर्ग कायम कर, जांच में लिया है।