शहपुरा में ट्रेक्टर समेत रेत जब्त : वर्षों से चल रहा अवैध उत्खनन का खेल, आरोपी गिरफ्तार, वाहन मालिक की तलाश जारी

जबलपुर, यशभारत। शहपुरा में अवैध रेत के परिवहन में लगे ट्रेक्टर को रेत समेत जब्त करते हुए चालक को दबोच लिया गया। वाहन मालिक की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि आरोपी वर्षों से इसी काम में लगा हुआ है। जिससे पूछताछ जारी है।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि टे्रक्टर जिसमें ट्राली लगी है, जो अवैध रूप से रेत भरी है और वाहन मालकछार से शहपुरा तरफ आ रहा है। जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर वाटर प्लांट के सामने मालकछार रोड पर टे्रक्टर क्रमांक एमपी 20 ए बी 4030 को रोका। जिसे देवेन्द्र उर्फ बाली बर्मन 21 वर्ष निवासी मालकछार शहपुरा चला रहा था। जिससे ट्राली में लोड रेत के संबंध में पूछताछ करने पर कोई कागजात नहीं मिले। चालक द्वारा ट्राली में चोरी की रेत लोड कर अवैध रूप से परिवहन करते पाया जाने से टे्रक्टर एवं ट्राली मय रेत के जब्त करते हुये देवेन्द्र उर्फ बाली बर्मन को गिरफ्तार कर, टे्रक्टर मालिक प्रमोद रजक की तलाश जारी है।