जबलपुरमध्य प्रदेश
शहनाई बादक के हाथ-पैर तोड़े : घर में घुसकर तीन आरोपियों ने किया हमला
जबलपुर, यशभारत। कोतवाली में दरमियानी रात एक शहनाई बादक के घर में घुसकर तीन आरोपियों ने जमकर धुनाई कर दी। जानकारी अनुसार पीडि़त कपिल राव मराठा 25 वर्ष निवासी झाडू कम्पनी थाना कोतवाली ने बताया कि वह शहनाई और ढोल बजाने का काम करता है। देर रात शहनाई बजाकर अपने घर आया तभीे मोहल्ले के कल्लू राव, पप्पू उर्फ नरेन्द्र मराठा एवं आकाश राव उसके घर आये और पुरानी बुराई पर से गालिया देते हुए उसके घर में घुस आये और सिर में वार कर बुरी तरह घायल कर दिया।