शर्मनाक : रामपुर में विकलांग नाबालिग लड़की से एक साल तक दुष्कर्म, मृत बच्चे को दिया जन्म

उत्तर प्रदेश के रामपुर में दलित समाज की मानसिक रूप से कमजोर एवं हाथ-पैरों से विकलांग 14 वर्ष की किशोरी का एक साल से यौन शोषण पड़ोसी युवक करता रहा। इस दौरान किशोरी गर्भवती हो गई। किशोरी ने रविवार को मृत बच्चे को जन्म दिया तो सनसनी फैल गई। परिजनों ने मृतक बच्चे के शव को खेत में दबा दिया। अगले दिन फोटो के आधार पर किशोरी ने आरोपी युवक की पहचान की। सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने मृत बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रामपुर जिले के अजीमनगर थाना क्षेत्र में गरीब दलित परिवार के साथ घटी घटना ने सभी को झकझोर दिया है। गांव निवासी मानसिक रूप से बीमार एवं विकलांग किशोरी ने मृत बच्चे को जन्म दिया तो सनसनी फैल गई। अपनी इज्जत के खातिर परिजनों ने मृत बच्चे को खेत में दबा दिया। सुबह किशोरी को होश आया तो परिजनों ने उससे आरोपी का नाम पूछा। किशोरी गूंगी होने के कारण कुछ भी नहीं बता सकी। परिजनों ने फोटो दिखाए तो किशोरी ने पड़ोस के युवक के फोटो पर हाथ रख दिया।
मामले की शिकायत लेकर परिजन थाने पहुंचे तो पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस गांव पहुंच गई। खेत में दबे हुए मृत बच्चे का शव पुलिस ने बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। परिजनों की तहरीर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जानकारी होने पर पुलिस के आला अफसर भी घटनास्थल पर पहुंचने लगे हैं। अपर पुलिस अधीक्षक ने मौके पर जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की है।