शराब पीकर युवक के सिर में पटक दिया पत्थर: पुरानी रंजिश को लेकर दिया वारदात को अंजाम
लहूलुहान हालत में थाने पहुंचा पीड़ित

जबलपुर यश भारत | ओमती थाना अंतर्गत सोमवार की दरमियानी रात शराब पीकर आरोपी ने एक युवक पर पत्थरों से दनादन वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया और मौके से फरार हो गया आनन-फानन में युवक के साथियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां से युवक अपनी शिकायत लेकर देर रात थाने पहुंचा पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने एफ आई आर दर्ज करते हुए पत्थरबाज की तलाश शुरू कर दी है|
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित विनोद तिवारी 18 वर्ष मरघट आई घमापुर का निवासी है दरमियानी रात करीब 1 बजे राघवेंद्र बर्मन ने जमकर शराब पी और युवक से गाली-गलौज करने लगा जब युवक ने गालियां देने से मना किया तो आरोपी आग बबूला हो गया और पास में ही पड़े पत्थर उठाकर युवक के सर में दे मारा जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया पुलिस ने बताया कि पीड़ित से आरोपी की पुरानी दुश्मनी है जिसका बदला लेने के लिए ही उसने इस वारदात को अंजाम दिया है पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है|