शराब दुकान व टपरे के टूटे ताले : 10 हजार की नगदी, 3 शराब की वॉटल ले उड़े चोर

जबलपुर, यशभारत। कटंगी के बेलखाडू स्थित देशी, अंगें्रजी शराब दुकान व एक टपरे के ताले तोड़कर दस हजार की नगदी और तीन वॉटल शराब पार कर दी और मौके से फरार हो गए। पुलिस सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है।
जानकारी अनुसार अवश्यम प्रियदर्शी 34 वर्ष निवासी प्रोफेसर कॉलोनी माढ़ेाताल ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह बेलखाडू स्थित देशी, अंगें्रजी शराब दुकान में मैनेजर है। दुकान में ताला लगाकर वह एवं अन्य स्टाफ के लोग घर आ गये थें । तभी कैशियर चंद्रमोहन चौबे ने सूचना दिया कि दोनो दुकान के शटरों के ताले टूटे हैं, शटर आधी खुली है। सूचना पाकर दुकान पहुंचा तो देखा कि दोनों दुकान के शटर के ताले टूटे थे । नगद लगभग 10 हजार रूपये एवं 3 बॉटल अग्रेजी शराब गायब थी। कोई चोर देशी, अंगे्रजी शराब दुकान के ताले तोड़कर नगदी रूपये एवं अंग्रेजी शराब चुरा ले गया है। शराब दुकान से कुछ दूरी पर स्थित एक पान टपरे का भी ताला टूटा हुआ है, जिससे कु छ चिल्लर और अन्य सामान गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।