जबलपुरमध्य प्रदेश
शराब तस्कर से 33 हजार की मदिरा जब्त : एनएच 7 पर दबिश देकर एक को दबोचा
जबलपुर, यशभारत। तिलवारा पुलिस ने एनएच 7 पर दबिश देकर एक आरोपी को दबोचकर उसके कब्जे से 33 हजार की शराब जब्त की।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि एनएच 7 लम्हेटा बाईपास के पास एक व्यक्ति 2 प्लास्टिक की बोरियों में अवैध शराब रखे हैं जो कही ले जाने के लिये खड़ा हैं । जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर रमेश कुमार गुप्ता उम्र 32 वर्ष निवासी छोटी लाईन फ ाटक को दबोच लिया। जिसकी तलाशी लेने पर 2 प्लास्टिक की बोरियों को चैक करने पर एक बोरी में 180 एमएल वाली 171 पाव देशी शराब तथा दूसरी बोरी में 750 एमएल वाली 36 बाटल देशी शराब रखे मिला। आरोपी रमेश कुमार गुप्ता के कब्जे से 36 बॉटल एवं 171 पाव देशी शराब कीमती 33 हजार 210 रूपये की जब्त कर पूछताछ जारी है।