मध्य प्रदेशराज्य
शराब तस्करों पर पुलिस की दबिश : गैंग फरार….. महुआ लाहन किया नष्ट

सिवनी यश भारत:-सिवनी अवैध शराब का काम करने वाले सक्रीय है, जिन पर अंकुश लगाने का प्रयास पुलिस कर रही है। जहां डूंडा सिवनी पुलिस ने भुरकल खापा के नाले में 150 लीटर महुआ लाहन नष्ट किया है। और अन्य सामग्री बरामद की है।
डूंडा सिवनी थाना प्रभारी सतीश कुमार तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया की मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है। जिसके बाद थाना स्तर पर टीम गठित की गई और भुरकल खापा के समीप नाले के पास अवैध शराब के ठिकाने पर दबिश दी गई। जहां पुलिस को आता देख आरोपी फरार हो गए। मौके से 150 लीटर महुआ लाहन और शराब बनाने की सामग्री बरामद की गई। महुआ लाहन को मौके पर ही नष्ट किया गया और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। साथ ही आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने लोगो से अपील की है के यदि कहीं अवैध गतिविधियां संचालित हो रही हो तो उसकी सूचना पुलिस को हरूर दे।






