शराब के नशे में उड़ा रहा था पल्सर : पुलिस ने बाइक सवार का पीछा कर दबोचा, होगा लाइसेंस निरस्त
जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर थाना अंतर्गत एक पल्सर बाइक सवार शराब के नशे में धुत्त होकर बाइक को हवा में उड़ा रहा था। जब आसपास के लोगों ने थाने में सूचना दी तो मुस्तैद पुलिस ने बाइक सवार को चिन्हित कर उसका पीछा किया। लेकिन पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा। जिसके बाद पुलिस ने बमुश्किल आरोपी को दबोच लिया और बाइक जब्त कर ली।
पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों को शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ लगातार वैधानिक कार्यवाही किए जाने के लिए निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में थाना गोरखपुर के पुलिस उपनिरीक्षक शेष नारायण दुबे द्वारा थाना गोरखपुर क्षेत्र में शराब के नशे में वाहन चलाते पाए जाने पर मोटरसाइकिल चालक बिग बाजार ग्वारीघाट निवासी जितेंद्र कुमार झारिया विरुद्ध 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वाहन मोटरसाइकिल बजाज पल्सर 150 जप्त कर कार्यवाही की गयी जिनके विरुद्ध धारा 185 मोटर यान अधिनियम अंतर्गत प्रकरण तैयार कर माननीय न्यायालय प्रकरण पेश किया जाएगा । शराब पीकर वाहन चलाने के कारण उक्त वाहन चालक के विरुद्ध लाइसेंस निरस्तीकरण की भी प्रक्रिया आरटीओ कार्यालय से पृथक से कराई जाएगी।