WhatsApp Icon Join Youtube Channel
WhatsApp Icon Join Youtube Channel
जबलपुरदेशमध्य प्रदेश

शख्स को लगा झटका! रिलेशनशिप में थे पत्नी और पिता, बताया कैसे सामने आई सच्चाई

एक शख्स ने अपनी दुखद कहानी दुनिया को बताई है. उसे पता चला कि उसकी पत्नी उसे धोखा दे रही है. इससे भी बड़ा झटका इस शख्स को तब लगा, जब पता चला कि उसके पिता के साथ ही पत्नी का चक्कर चल रहा है. अब पत्नी गर्भवती भी है. इस शख्स का नाम डेक्लान फुलर है. उनकी दुनिया उस वक्त पूरी तरह पलट गई, जब पता चला कि 22 साल की पत्नी स्टेफनी का 44 साल के उनके पिता डैरेन के साथ अफेयर चल रहा है. 

cross

Powered By

166688611438635aa9e2a92cf

Video Player is loading.

Current Time 0:00

Duration 50:03

Remaining Time 50:03

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, ये परिवार ब्रिटेन में रहता है. 22 साल के डेक्लान और स्टेफनी की दो साल की बेटी विलो भी है. उनका कहना है कि उन्होंने दोपहर के वक्त अपनी पत्नी को पिता के साथ बेडरूम में जाते देखा थे. हालांकि स्टेफनी का दावा है कि वो अपने ससुर के साथ केवल एक टीवी शो देख रही थीं. अतीत में लोगों के अंतिम संस्कार का काम करने वाले डेक्लान अभी बेरोजगार हैं. वो कहते हैं, ‘यह बुरा है. कैसे मेरे पिता मेरे साथ ऐसा कर सकते हैं? टीवी शो बस बहाना है. ये सामान्य नहीं है.’

पत्नी और पिता को कैसे पकड़ा?

बच्चों के लिए बुरा फील कर रहे डेक्लान

डेक्लान कहते हैं, ‘मुझे बच्चों के लिए बुरा लग रहा है, वो एक बेहद ही मिश्रित परिवार में आ रहे हैं.’ ये जुड़वां बच्चे अब डेक्लान के सौतेले भाई बहन होंगे. उनकी बेटी विलो के भी सौतेले भाई बहन और आंटी या अंकल होंगे. वहीं डैरेन अब विलो के दादा के साथ सौतेले पिता होंगे. डेक्लान कहते हैं, ‘मुझे विश्वासघात लग रहा है लेकिन मैं इन दोनों के बिना ही ठीक हूं.’ अपने पिता को लेकर उनका कहना है, ‘अगर मैं समझदार न होता, तो वो जमीन के छह फीट नीचे होते.’ दूसरी तरफ स्टेफनी का कहना है, ‘मैंने डेक्लान को धाखा नहीं दिया है.’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button