व्हीकल फैक्ट्री में चोरी : पुलिस ने 3 आरोपियों को दबोचा, पीतल का माल जब्त, पूछताछ जारी
जबलपुर, यशभारत। चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि शातिर आरोपियों ने व्हीकल फैक्ट्री के गेट नंबर तीन से पीतल आदि की रिपिट चोरी कर भाग खड़े हुए, लेकिन मुस्तैद पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचकर उनसे माल बरामद कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है।
थाना प्रभारी रांझी श्री सहदेव साहू ने बताया कि व्हीकल फैक्टी के स्टोर कीपर पारस द्विवेदी उम्र 32 वर्षं निवासी संजीवनी नगरर, व्हीकल फैक्टी के सुरक्षा स्टाफ के साथ 3 व्यक्तियो को पकड़कर लाये । कर्मी ने बताया कि वह व्हीलक फैक्ट्री में स्टोर कीपर के पद पर पदस्थ है। उसने देखा कि जनरल कॉमन हार्डवेयर गोदाम के अंदर 3 व्यक्ति जो फैक्ट्री में प्राईवेट ठेके में काम करते हैं घुसे हुये थे उसने सुरक्षा विभाग को सूचना दी सुरक्षा विभाग के स्टाफ के आने पर तीनो व्यक्तियो को पकड़ा , तीनों पीतल के रिपिट 1 किलेा कीमती 3 हजार रूपये के चुराकर रखे थे। रिपोर्ट के बाद आरोपी हीरालाल कोरी ्र34 वर्ष निवासी गंगा मैया, सुमित सेन 41 वर्ष निवासी रिछाई, अमित झारिया उम्र 34 वर्ष निवासी बिलपुरा को अभिरक्षा में लिया गया है, पूछताछ की जा रही है।
चोरियों का हो सकता है खुलासा
पुलिस ने बतलाया कि पकड़े गए आरोपी बहुत शातिर है। जिनसे पूछताछ जारी है। चोरी की निशानदेही पर पुलिस ने व्हीलकर फैक्ट्री से चोरी हुआ माल तो बरामद कर लिया है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि आरोपियों की निशानदेही पर शहरभर में हुईं अन्य चोरियों का माल बरामद किया जा सकता है।