वेयरहाउस मालिक मौन सत्याग्रह पर बैठे : 3 साल से मूंग, उड़द, धान और 9 माह से नहीं मिला गेहूं का किराया

जबलपुर, यशभारत। कृषि उपज मंडी के अंदर आज बुधवार को सुबह से वेयरहाउस मालिक मौन सत्याग्रह पर बैठ गए। जबलपुर वेयरहाउस एसेासिएशन की मांग है कि शासन उनका तीन सालों से बकाया किराया का समयअवधि में भुगतान करे।
जबलपुर वेयरहाउस एसेासिएशन के अध्यक्ष सुशील शर्मा ने बताया कि तीन साल से मूंग, उड़द और धान का किराया नहीं दिया गया। साथ ही गेहूं का 9 माह से किराया भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिसके चलते जबलपुर वेयरहाउस के मालिक कृषिउपज मंडी गेट के अंदर मौन सत्याग्रह पर बैठे है। उनका कहना है कि सभी को ज्ञात है कि भुगतान नहीं हो रहा है जिसमें हम सभी को किसी षड्यंत्र की गंध आ रही है। जिसके तहत गेंहू भंडारण शुल्क रोक दिया गया है और हमारे गेंहू के कुछ भाग को खऱाब बताकर नीलाम कर दिया जाएगा जिससे कि बाद में किराए से काट लिया जाएगा । जिसको लेकर विरोध तेज हो गया है। मौन सत्याग्रह में संरक्षक सतीश उपाध्याय ,आशीष गोटिया, नीतेश राय, धीरेन्द्र पटैल, राजू अग्रवाल, सतीश पटैल सहित सभी सदस्य शामिल है।