जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

वेटरनरी में आयोजित हुआ एक दिवसीय सेमीनार: सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग द्वारा दी गई जानकारी

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जबलपुर, यशभारत। नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय अंतर्गत पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय जबलपुर में गौरवशाली 75 वर्ष पूर्ण होने पर वर्ष भर चलने वाले कायक्रमों की श्रृंखला में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सीता प्रसाद तिवारी के मार्गदर्शन एवम अभिप्रेरणा में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति डॉ सीता प्रसाद तिवारी, अतिथि डॉ एस सी दुबे तथा अधिठाता डॉ आर के शर्मा द्वारा,मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया, । यह एक दिवसीय सेमिनार वेटरनरी महाविद्यालय के सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग द्वारा विषय बायोटेक्नोलॉजिकल अप्रोच टू मीट गेट इमर्जिंंग रीइमर्जिंग एंड ट्रांस बाउंड्री डिजीज पर सभागार में किया गया यह सेमिनार डी बी टी द्वारा वित्त पोषित है। इस सेमिनार में क्षेत्र के जाने-माने विशेषज्ञ डॉ एस सी दुबे ने इस्टाब्लिशमेंट ऑफ बायो सैफ्टी लैबोरेटरी,डॉ अश्विन रावत ने मेटावेरोमिक्स एंड जीनोमिक्स बेस्ड स्ट्रेटजी फॉर आउट ब्रेकिंग इन्वेस्टिगेशन एंडemerging çisease çiagnosis,डॉ मेघा कटारे पांडे ने टानसलेश मेडिसिन तथा डॉक्टर तथा डा ए पी सिंह ने एप्लीकेशन ऑफ biotechnological टूल्स फॉर डायग्नोसिस ऑफ्मजिंज़्ग एंड reemerging डिसीज जैसे शीर्षंक पर महत्त्वपूर्णं व्याख्यान प्रस्तुत किए , सेमिनार में भारी संख्या में लगभग 350 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया ।संपूणज़् कायज़्क्रम अधिष्ठाता वेटरनरी कॉलेज डॉ आर के शर्मां के नेतृत्व में , तथा रूप रेखा आयोजन सचिव व सह सचिव डॉ वंदना गुप्ता, डॉ अंजू नायक द्वारा तैयार कि गई। कायज़्क्रम में डॉ एस एस तोमर, डॉ सुनील नायक, डॉ मधु स्वामी डॉ लखानी, डॉ जी दास,डॉ कारमोरे , डॉ आदित्य मिश्रा, डॉ मोहन सिंह, समस्त फागण तथा प्रतिभागी उपस्थित रहे कार्यंक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर पूनम शाक्य ,डॉ अजय राय, डॉ अमिता दुबे, डॉ वैशाली खरे, डॉ गुप्ता आदि की महत्वपूणज़् भूमिका रही। कार्यंक्रम का कुशल संचालन डॉ पूनम शाक्य तथा आभार व्यक्त डॉ वंदना गुप्ता द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu