वेटरनरी कॉलेजों को परखने आइसीएआर टीम का दौरा: महू में निरीक्षण शुरू, मापदण्ड पर खरे नहीं उतरे तो जाएगी मान्यता
6 सदस्यीय टीम के टीएस चंद्रशेखर ने सुबह-सुबह महू कॉलेज का दौरा किया

जबलपुर, यशभारत। नानाजी देशमुख विश्वविद्यालय सहित 5 संस्थानों का निरीक्षण रविवार की सुबह आइसीएआर टीम द्वारा महू वेटरनरी से शुरू कर दिया गया है। 6 सदस्यीय टीम के सदस्य डॉ. टीएस चंद्रशेखर सुबह-सुबह महू कॉलेज पहुंचे और वहां मान्यता सहित शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली। 6 सदस्यीय टीम 3 दिन तक वेटरनरी विवि जबलपुर सहित 5 संस्थानों का निरीक्षण करेगी।
मालूम हो कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आइसीएआर) हर पांच साल में विवि की मान्यता को परखने के लिए निरीक्षण करती है। पिछले बार 2016 में टीम ने निरीक्षण किया था, जिसके बाद पांच साल तक विवि को अनुसंधान समेत अन्य माध्यमों से फंड दिया गया। अब तक पांच साल पूरे हो गए हैं तो अब आने वाले पांच सालों से लिए यह निरीक्षण किया जा रहा है। आइसीएआर टीम में चेयरमैन छत्तीसगढ़ वेटरनरी विवि के पूर्व कुलपति डॉ. यूके मिश्रा, डॉ. वी खराड़ी मिजोरम से डॉ. एच प्रसाद, डॉक्टर रजनीश राणा, डॉ. हुकम ङ्क्षसह धाकड़ और डॉ. टीएस चंद्रशेखर राव शामिल है।
