वेटरनरी की उपलब्धि: यूक्रेन-न्यूयार्क पढऩे जाएंगे विद्यार्थी 3 देशों एमओयू और करेगा वेटरनरी

जबलपुर, यशभारत। नानाजी देशमुख विश्वविद्यालय के खाते में एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। विवि ने यूक्रेन और न्यूयार्क देश से एमओयू (समझौता)किया है। इसके बाद वेटरनरी के विद्यार्थी दोनों देश में जाकर वहां की शिक्षा पद्धति को आसानी से जान सकेंगे और यहां आकर उस शिक्षा को बढ़ाने का काम करेगा। इसी तरह यूक्रे न और न्यूयार्क के विद्यार्थी भी जबलपुर वेटरनरी आकर पढ़ाई करेंगे।
फिश प्रोडक्शन और पोल्ट्री प्रोडक्शन का एमओयू हुआ
मध्य प्रदेश की नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा वैटनरी छात्रों के शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने विदेशों से एमओयू साइन किए गए हैं। यह दो एमओयू यूक्रेन और न्यूयॉर्क में संचालित अलग-अलग विश्वविद्यालयों से साइन किए गए हैं. फिश प्रोडक्शन और पोल्ट्री प्रोडक्शन के लिए यूक्रेन की सेमी स्टेट यूनिवर्सिटी जबकि फॉरेंसिक पैथोलॉजी के लिए यूक्रेन की कार्नल यूनिवर्सिटी से एमओयू साइन किया गया है।
शिक्षा की गुणवत्ता सुधार लाने उठाया कदम
वैटनरी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एस पी तिवारी बताते हैं कि उन्होंने वेटरनरी क्षेत्र के लिए कहने को कई प्रयास किए. जिनमें से छात्र-छात्राओं की शिक्षा में और गुणात्मक सुधार लाने के लिए, विदेशों की शिक्षा को अध्ययन करने और विदेशी छात्रों को मध्यप्रदेश की धरती में लाकर यहां की शिक्षा पद्धति से अवगत कराने का कदम उठाया है।
तीन और देशों से साइन हो रहे एमओयू
शुरुआती दौर में 2 देशों के साथ विश्वविद्यालय ने एमओयू साइन कर लिए है, जबकि तीन अन्य देशों के साथ एमओयू साइन करने की प्रक्रिया पाइप लाइन में है. विश्वविद्यालय आने वाले दिनों में उज्बेकिस्तान, कनाडा और न्यूजीलैंड के साथ भी एमओयू साइन करने जा रही है। आने वाले दिनों में विश्वविद्यालय समेत उसके अधीनस्थ आने वाले महाविद्यालयों के अलग-अलग बैच के 10 -10 छात्र विदेश जाएंगे और वहां की शिक्षा पद्धति को समझ कर उसे आत्मसात करते हुए वेटनरी क्षेत्र के लिए आगे काम करेंगे।