भोपालमध्य प्रदेश
वृद्ध पर खूंखार भालू ने किया हमला : बुरी तरह घायल अस्पताल में भर्ती, वन विभाग अलर्ट

रीवा lअतरैला थाना अंतर्गत बौलिया घाटी में महुआ बिनने गए वृद्ध के ऊपर जंगली भालू ने अचानक हमला कर दिया । भालू के हमले से घायल वृद्ध को संजय गांधी अस्पताल उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
अतरैला थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत देवखर हरदीहाई टोला निवासी राम नक्षत्र मिश्र के ऊपर बौलिया घाटी में महुआ बिनने गए थे जिसके ऊपर जंगली भालू ने हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिसे उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजा गया जहां उनका उपचार होने के बाद वह घर चले गए।
वृद्ध और भालू के बीच घंटों महायुद्ध के बाद जंगली भालू आखिरकार हार मानकर रफूचक्कर हो गया , किन्तु गहरे जख्म के कारण वृद्ध का इलाज चल रहा है, घटना की जानकारी शासन प्रशासन सहित वन विभाग को दिया गया मौके पर पहुंचे पुलिस के साथ वन विभाग के अधिकारी। उपचार के लिए भेजा संजय गांधी अस्पताल।