विरोध का नायाब तरीका: जर्जर सड़क से फोर व्हीलर निकाल कर दिखाओ और ले जाओ 5 हजार रुपए का इनाम
जर्जर सड़क से परेशान ग्रामीणों ने निकाला विरोध प्रदर्शन का अजब गजब तरीका, जिम्मेदार नींद में
रीवा| रीवा के अगड़ाल गांव में रास्ते में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, कोई रोड नहीं है. जिसके चलते ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. सड़क की खस्ताहालत को देखते हुए ग्रामीणों ने अजब-गजब प्रस्ताव निकाला है। इस प्रस्ताव में ग्रामीणों ने इसके लिए पांच हजार रुपए का ईनाम घोषित किया है जो भी इस से फोर व्हीलर लेकर निकल कर दिखाए उसे ये बतौर इनाम ₹5000 दिया जाएगा । अब देखना यह रह गया है कि विरोध प्रदर्शन का यह नया तरीका जिम्मेदारों को कितना भाता है ।
एनएच 30 से जुड़ी है जर्जर सड़क
ग्रामीणों का कहना है कि, NH 30 हाइवे से जुड़ी चोरहटा क्षेत्र में स्थित अगड़ाल गांव की यह मुख्य सड़क है. जो करीब 100 मीटर तक इतनी खराब है. जहां से पैदल निकलना भी परेशानी का सबब होता है. सड़क के निर्माण को लेकर ग्रामीण लगातार जनप्रतिनिधि सहित अधिकारियों से शिकायत भी करते हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है।
जिसकी वजह से उन्होंने यह चुनौती रखकर एक बार अपनी मांग को लेकर प्रशासन को आकर्षित करने की कोशिश की है. इस रास्ते से अक्सर स्कूली छात्र-छात्राएं भी अपनी जान जोखिम में डालकर गुजरते हैं, तो वही भारी-भरकम ट्रक और गाडियां गुजरते हैं. इस जर्जर सड़क से ट्रकों के अलावा भारी वाहनों का आवागमन देखकर ही रोंगटे खड़ हो जाते हैं।