विभागाध्यक्ष माइकोबॉयोलॉजी से मेडिकल कर्मचारियों की दो टूक भेदभाव न करें
अधिष्ठाता को सौंपा ज्ञापन
जबलपुर, यशभारत। मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी मेडिकल शाखा के कर्मचारियों ने मेडिकल कॉलेज अधिष्ठाता को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कर्मचारियों ने दो टूक कहा कि भेदभाव किया जा रहा है जो बर्दाश्त नहीं होगा। कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने बताया कि आयुष्मान योजना के अंतर्गत कर्मचारियो ( तृतीय वर्ग एवं चतुर्थ वर्ग ) को मिलने वाले प्रोत्साहन राशि मे विभागाध्यक्ष माइकोबॉयोलॉजी द्वारा कर्मचारियों के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है । जहां अधिष्ठाता कार्यालय के संदर्भित पत्रानुसार संबंधित विभाग से आयुष्मान योजना के अंतर्गत कर्मचारियो ंको मिलने वाली प्रोत्साहन राशि हेतु जानकारी चाही गई थी ।
विभागाध्यक्ष ( माइकोबॉयोलॉजी विभाग ) द्वारा जहाँ विभाग में पदस्थ चिकित्सको जो कि आयुष्मान योजना से जुड़े हुए है , उनका व्यौरे मे चिकित्सको द्वारा लिए गए अवकाश / अनुपस्थिति ( योजना के प्रारंभ होने से आज दिनॉक तक ) का दशार्या नही गया है , एवं उनके भुगतान हेतु पूर्ण रुप से राशि का वितरण हेतु सहमति दी गई है , वही कर्मचारियो द्वारा लिए गए आंशिक अवकाश को मुख्य रुप से दशार्या गया है एवं उनको मिलने वाली प्रोत्साहन राशि में कटौती करने हेतु सहमति दी गई है ।
विभागाध्यक्ष माइकोबॉयोलॉजी द्वारा इस भेदभाव पूर्ण रवैये का संघ पुरजोर विरोध करता है । एवं अधिष्ठाता द्वारा दिये गये पत्रानुसार आदेश की अवेहलना की जा रही है । अत: निवेदन है , कि जहाँ संभाग के सबसे बड़े चिकित्सालय मे समस्त कर्मचारी एवं अधिकारी जो मिलकर संस्था हित एवं मरीज हित में कार्य कर रहे है । वही विभागाध्यक्ष माइकोबॉयोलॉजी द्वारा अधिकारी एवं कर्मचारियो के बीच भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है , एवं दोनो के बीच दरार पैदा की जा रही है । अत: संघ मांग करता है , कि ऐसे विभाग के मुखिया के रुप में कार्य करने वाले विभागाध्यक्ष माइकोबॉयोलॉजी को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए , एवं भविष्य में ऐसे रवैये पर कार्य करने वाले अधिकारी को विभाग के मुखिया के रुप में पदस्थ न किया जाए । एवं उनके स्थान पर ऐसे अधिकारी को मुखिया के रुप मे पदस्थ किया जाए जो कर्मचारियो एवं अधिकारियो मे भेदभाव न करते हुए विभाग के कार्य एवं मरीज हित में कार्य करे ।