जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

विपणन अधिकारी को कलेक्टर ने लगाई फटकार : किसानों को समय पर नहीं मिल रही थी खाद

दमोह| राजस्व विभाग की बैठक लेने पथरिया पहुंचे कलेक्टर ने विपणन संघ अधिकारी को जमकर फटकार लगाई. किसानों ने उनसे समय पर खाद न मिलने की शिकायत दर्ज कराई थी.

अपनी अलग ही कार्य प्रणाली के कारण दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर कम ही समय में लोगों के लिए जादुई चिराग की तरह उनकी समस्याओं को हल करने वाला बन गए हैं. 7 दिन की छुट्टी के बाद एक बार फिर दमोह पहुंचे कलेक्टर श्री कोचर ने मोहर्रम पर्व पर छुट्टी के दिन ही कई बैठके ले ली. उसके बाद आज वह राजस्व विभाग की बैठक लेने पथरिया पहुंचे. वहां उन्होंने बैठक लेने के साथ ही कई स्कूलों का निरीक्षण भी किया तथा अधिकारियों को निर्देश दिए. इसी दौरान वह डबल लॉक गोदाम पहुंचे तथा वहां पर रखे गए यूरिया, डीएपी तथा अन्य फर्टिलाइजर की खेप देखकर गुस्से में आ गए. उन्होंने तुरंत ही विपणन संघ अधिकारी इंद्रपाल सिंह से पूरे मामले की जानकारी ली. साथ ही यह पूछा कि आपके पास कितना स्टॉक वर्तमान में रखा हुआ है, और इस स्टॉक को किस समिति में कितनी मात्रा में भेजा जाना था. इसका रजिस्टर लेकर आइए. जब कलेक्टर ने रजिस्टर देखा तो वह आग बबूला हो गए और तुरंत ही विपणन संघ अधिकारी को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि आखिरकार यह खाद अभी तक समितियां में क्यों नहीं पहुंचा. यह जवाबदारी आपकी है कि आप खाद का परिवहन कराकर समितियों को उपलब्ध कराएं. जिससे किसानों को सहजता से उपलब्ध हो. इसके लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाना थी. लेकिन यह खाद अभी तक नहीं पहुंचा. जबकि किसान खाद के लिए परेशान हैं. कई बार किसान उनके पास आकर समितियों में खाद न होने की शिकायत कर चुके हैं. इस पर विपणन संघ अधिकारी अपनी समस्याएं बताने लगे।जिसके बाद कलेक्टर को गुस्सा आ गया और उन्होंने कहा मुझे इन सब बातों से कोई लेना-देना नहीं है।आपका काम है आपने क्यों नहीं किया।जिस तरह भी हो इस खाद को समितियां तक पहुंचाइये.आपका काम है की समितियां ले पर वो नही लेते है।वह जानबूझकर नहीं लेते और आप उसे यहां नगद में बेच देते हैं। ना आप उसे मॉनिटर कर रहे हैं।

 

ताकि किसानों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो। इसके बाद वह रजिस्टर देकर गुस्से में जब गोदाम से बाहर निकलने लगे तो तो विपणन अधिकारी उनसे कुछ निवेदन करने लगे लेकिन कलेक्टर इतने गुस्से में थे कि उन्होंने कहा मुझे आपकी कोई बात नहीं सुनना है. जाइए आप छुट्टियां मनाएं।दरअसल आमजन से मुस्कुराकर मिलने वाले और स्कूलों में बच्चों के बीच में बच्चा बन जाने वाले दमोह कलेक्टर का यह रौद्र रूप चर्चा का विषय बना हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button