विद्युत विभाग में बकाया वसूली का दर्द : अब सब स्टेशन ऑपरेटर्स से बकायादारों के मोबाइल पर लगावाए जा रहे फोन
जबलपुर, यशभारत। विद्युत विभाग यूँं तो अपनी कार्यप्रणाली और कार्यकुशलता को लेकर हमेशा चर्चाओं में बना ही रहता है। फिलहाल विभाग की इसी कार्यशैली के चलते सर्किल की करीब 4 करोड़ बिल की राशि बकाया है। जिससे वसूलने में अब विद्युत विभाग के पसीने छूट रहे है। लेकिन पदेन अधिकारी अपनी कुर्सी छोड़कर मैदान में उतरने तैयार नहीं, यदि बकाया राशि वसूलने की बात कही जाती तो स्थानांतरण का विकल्प हमेशा मौजूद है। जिसके चलते अब बेचारे आउटसोर्स कर्मियों पर दबाव बनाया जा रहा है कि वह बिल की वसूली कैसे भी करवाएं। जिसको लेकर बकायदा प्लान तैयार कर लिया गया, जिसमें सभी आउटसोर्स कर्मियों से बकायादारों के मोबाइल नंबरों पर फोन लगवाए जा रहे है, लेकिन यदि इस बीच लाइन बंद और चालू करने में कहीं कोई भी देरी हुई तो किसी की जान पर भी बन सकती है। वहीं, जिम्मेदार अधिकारी
इस पूरे मामले पर पल्ला झाड़ते हुए अपने हाथ खींच रहे है।
जानकारी अनुसार विवेक जसेले कार्यपालन अभियंता ग्रामीण ने बताया कि विद्युत विभाग में बकाया राशि वसूली जारी है। फिलहाल पूरे सर्कि ल का करीब 4 करोड़ रुपये का बिल बकाया है। यदि बिल जमा नहीं करते तो सख्ती के साथ कार्रवाई भी की जाएगी । आउटसोर्स कर्मियों से बिल की वसूली के लिए फोन कराने का मामला नहीं पता, ऐसी जानकारी नहीं है।
जोखिम भरे कार्य के बीच ओव्हरवर्क की समस्या
बताया जा रहा है कि सबस्टेशनों में कार्य करने वाले आपरेटर्स से अब बकायादारों को फोन कर बिल की राशि बसूलने का प्लान बनाया गया है। जिसके चलते सभी ऑपरेटर्स प्रतिदिन करीब 100 से 200 कॉल रोज कर रहे है, जिसका कोई भी भुगतान नहीं किया जाता है। क्योंकि यह उनका कार्य ही नहीं है, और यदि इसी बीच कोई अनहोनी हो गयी तो पदेन अधिकारी पूरी कार्यवाही
आउटसोर्स कर्मियों के सिर मड़कर पल्ला झाड़ लेते है।