जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

विद्युत विभाग ने जिला मुख्यालय में लगाई प्रदर्शनी,बिजली बचत करने के बताए उपाय :  पी.एम. सूर्य घर योजना सहित अन्य योजनाओं की दी जानकारी…. पढ़ें पूरी खबर

सिवनी यश भारतlविद्युत विभाग ने आज कार्यालय अधीक्षण अभियंता पावर हाउस बरघाट रोड सिवनी में पीएम सूर्य घर योजना – मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत प्रदर्शनी का आयोजन किया। इस प्रदर्शनी में विभिन्न सोलर कंपनियों जैसे – वारी कंपनी (सूर्यांश सोलर सिवनी), जेपी सोलर ट्रेड (आरूष इंटरप्राइजेज एवं सप्लायर), ब्लूनेबा टेक्नालॉजी प्रा.लि.), वी गार्ड कंपनी, वारि कंपनी, आइकान (इको सोलर सिवनी), रोशनी सोलर नागपुर , यूटीएल सोलर डूंडा सिवनी, अंकिता रिनीवल जबलपुर एक्जिवीशन में हिस्सा लिया।

 

उर्जा विभाग के अधीक्षण अभियंता एस आर येमदे ने बताया कि पीएम सूर्य घर योजना जो कि भारत सरकार व मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाई गई है। इसमें वर्ष 2030 तक शतप्रतिशत लक्ष्‍य को समाहित किया गया है। योजना से न सिर्फ बिजली बिलों में कमी आएगी बल्कि इससे पर्यावरण सुरक्षित होगा। साथ ही उपभोक्ताओं को बिल में पैसों में भी बचत होगी। इस योजना से भारत का हर घर एक पावर प्रोडक्ट बनने जा रहा है। सौर ऊर्जा अपनाकर हम स्वयं अपने घर में बिजली पैदा कर सकते हैं और महंगे बिजली बिलों से छुटकारा पायेंगे।

 

सोलर पैनल के इस योजना से लाभान्वित होकर प्रत्येक विद्युत उपभोक्ता अपने मासिक बिलों में आने वाली राशि से 30% से 70% तक की बचत कमी करते हुए पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने में भी अपना योगदान दे सकते हैं। सरकार द्वारा 78000 रूपये सब्सिडी का प्रावधान रखा गया है। सिवनी जिले समस्‍त उपभोक्ताओं, सभी विभाग के विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों को इस योजना में शामिल होकर लाभ उठाने की अपील भी की। इस कार्यक्रम में लगभग 300 उपभोक्ताओं, कर्मचारी एवं अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button