जबलपुरमध्य प्रदेश

विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण ढोंढ़ा में करेंट लगने से गाय की हुई मौत , 7 गाय और एक युवक बाल बाल बचे

 

डिंडोरी यश भारतl आज बुधवार सुबह 7 बजे गाय को करेंट लगने से मृत हो गई l18 मार्च 2024 को आंधी तूफान आने के कारण बेल के पेड़ गिरने पर खम्भे का तार टूट गया, तार टूटने के कारण विद्युत विभाग को सूचना दी गई। लेकिन विद्युत विभाग द्वारा कोई कार्य नहीं किया गया और आज जैसे ही लाईट आई एक गाय मृत हो गई , वहीं घटना के दौरान ग्रामीणों द्वारा 7 गाय एवं एक व्यक्ति को बचाया गया।

भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष बिहारी लाल साहू को सूचना मिलने पर तत्काल जाकर मौके पर देखा गया और विद्युत विभाग के अधिकारी ए.सी. एवं शहपुरा पशु चिकित्सा विभाग अधिकारी को भी जानकारी दी गई l

Related Articles

Back to top button