विजय नगर में स्कूटी सवार वृद्ध के ऊपर चढ़ गया बेलगाम ट्रक : एम्बुलेंस से कराया भर्ती, मौत

जबलपुर, यशभारत। विजयनगर थाना अंतर्गत साईं मंदिर के पास एक स्कूटी सवार वृद्ध को पीछे से टक्कर मारते हुए ट्रक पैरों के ऊपर से गुजर गया। जिससे वृद्ध वही तडफ़ता रहा और बेहोश हो गया। राहगीरों ने तत्काल वृद्ध को एम्बुलेंस से एक निजी अस्पताल में भर्ती किया। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण कर, वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि संजीव कुमार जैन 53 वर्ष निवासी चेरीताल दमोहनाका ने बताया कि वह गल्ले का व्यापारी है और रामगोपाल चौबे उसके पड़ोसी है। रामगोपाल चौबे 60 वर्ष निवासी चेरीताल के मेस्ट्रो स्कूटी से तथा वह उनके पीछे अपनी बाइक से जा रहा था । जैसे ही साई मंदिर होण्डा साईन शोरूम के पास पहुंचे तभी ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 6655 के चालक ने रामगोपाल चौबे की मेस्टो स्कूटी में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक का अगला टायर पैर में चढ़ गया और पूरा शरीर जख्मी हो गया। जिन्हें एम्बुलेंस से उपचार हेतु निजी अस्पताल लेकर पहुंचा जहां डॉक्टर ने चैक कर मृत घोषित कर दिया।