विजयराघवगढ़ से दशहरा देखने ससुराल आए युवक की हत्या, रीठी में अज्ञात आरोपियों ने पत्थर पटककर दिया वारदात को अंजाम

कटनी, यशभारत।
विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम जिजनौड़ी से रीठी में दशहरा देखने आए एक 35 वर्षीय युवक की अज्ञात आरोपियों ने पत्थर पटककर हत्या कर दी। खून से लथपथ लाश आज सुबह पुरानी तलैया के पास पाए जाने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मर्ग पंजीबद्ध करते हुए हत्या का मामला दर्ज करते हुए अज्ञात आरोपियों की पतासाजी शुरू कर दी है।
रीठी थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा ने बताया कि विजयराघगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जिजनौड़ी निवासी 35 वर्षीय सुरेन्द्र भूमिया पिता जग्गी भूमिया अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रीठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिंघईया मोहल्ला अपनी ससुराल आया था। रात करीब 10 बजे सभी लोगों ने खाना खाया और इसके बाद सुरेन्द्र दशहरा देखने के लिए निकल गया और सुबह तक घर वापस नहीं लौटा। जिससे पत्नी और ससुराल वालों को चिंता हुई और उन्होंने उसकी खोज खबर ली लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इसी दौरान सुबह उसकी खून से लथपथ लाश मिली। जिससे सनसनी फैल गई। बताया जाता है कि रीठी स्थित पुरानी तलैया के पास शौच क्रिया के लिए गए एक व्यक्ति ने जब वहां खून से सनी लाश देखी तो वह घबरा गया। उसने तत्काल घटना की सूचना रीठी पुलिस को दी। युवक के सर पर एक बड़ा पत्थर पटककर उसकी हत्या की गई है। युवक की लाश के पास ही एक बड़ा पत्थर भी खून से सना हुआ मौजूद है। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से परीक्षण करने के साथ ही अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। रीठी थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्र ने बताया कि गत रात्रि रीठी में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस था। आज सोमवार सुबह रीठी गांव का एक व्यक्ति जब सौंच क्रिया के लिए पुरानी तलैया के पास मौजूद शासकीय अस्पताल की मरचूरी के पीछे गया तो उसने मरचूरी की दीवाल के पास लगभग 35 वर्षीय एक युवक की खून से सनी लाश देखी। लाश देखने के बाद तत्काल उसने इसकी जानकारी क्षेत्र के अन्य लोगों को देते हुए पुलिस को भी जानकारी प्रदान की। थाना प्रभारी श्री मिश्र ने कहा प्राथमिक जांच में मृत युवक के पास ही खून से सना हुआ एक बड़ा पत्थर पड़ा हुआ है। चेहरा पूरी तरह कुचला हुआ है। युवक के गले में एक पीले कलर का गमछा है। घटना के संबंध में जानकारी एकत्र करने के प्रयास किया जा रहे हैं। पत्थर पटक कर युवक की हत्या कर देने के इस मामले के कारण समूचे क्षेत्र में खलबली मची हुई है।
